
रुडकी। भिक्कमपुर पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर बाणगंगा में छापेमारी कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को चौकी लाकर सीज कर दिया। रविवार सुबह भिक्कमपुर पुलिस को सूचना मिली कि बाणगंगा में अवैध खनन हो रहा हैं।
सूचना पर पुलिस ने बाणगंगा में छापेमारी की। पुलिस को आता देख अवैध खनन में लगे लोग अपने वाहनों को लेकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया की पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली को चौकी पुलिस के सुपुर्द कर सीज किया गया है।