
देहरादून। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मसूरी एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब में पत्रकारिता की चुनौतियों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने हिंदी पत्रकारिता के 197 साल के इतिहास की जानकारी दी। क्लब सभागार में आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार शूरवीर भंडारी ने कहा कि आज की पत्रकारिता भले ही आधुनिक तकनीकि के कारण आसान हो गई है, लेकिन सोशल मीडिया का इस पर बड़ा प्रभाव पड़ा है।
अध्यक्षता करते हुए क्लब अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने कहा कि पहले पत्रकार को काफी संघर्ष करना पड़ता था लेकिन सोशल मीडिया के आने से सरल हो गया। नए संचार माध्यमों से सूचनाएं जल्द मिलने लगी हैं। लेकिन पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा का सवाल आज भी उसी तरह से खड़ा है। संचालन क्लब महासचिव सूरत सिंह रावत ने किया।