
न्यूज- कोरियन एंटोनी

कृतार्थ की हत्या में जेल गए स्कूल प्रबंधक पर बिना मान्यता स्कूल चलाने का भी मुकदमा दर्ज
छात्र कृतार्थ की हत्या में जेल गए प्रबंधक दिनेश बघेल पर बेसिक शिक्षा विभाग ने भी शिकंजा कस दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को उस पर बिना मान्यता कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं और आवासीय विद्यालय चलाने, धोखाधड़ी व आरटीई के उल्लघंन सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। रसगवां स्थित डीएल पब्लिक स्कूल के बिना मान्यता आवासीय विद्यालय चलने का मामला अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था।
छात्र कृतार्थ की हत्या में जेल गए प्रबंधक दिनेश बघेल पर बेसिक शिक्षा विभाग ने भी शिकंजा कस दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को उस पर बिना मान्यता कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं और आवासीय विद्यालय चलाने, धोखाधड़ी व आरटीई के उल्लघंन सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। रसगवां स्थित डीएल पब्लिक स्कूल के बिना मान्यता आवासीय विद्यालय चलने का मामला अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था।

खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चौधरी ने रिपोर्ट में बताया है कि विद्यालय के पास केवल कक्षा एक से पांचवीं तक की मान्यता थी, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना धोखाधड़ी से यहां एक से आठवीं तक की कक्षाओं और आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। उन्होंने शुक्रवार को विद्यालय का निरीक्षण किया तो वह बंद मिला। ग्राम प्रधान मुनेश देवी ने लिखित बयान में कहा है कि इस विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही थीं और विद्यालय आवासीय था।

रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद बंद हुआ अगसौली का स्कूल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती के आदेश पर बीईओ सिकंदराराऊ ने अमान्य विद्यालय सुरेशचंद्र शर्मा पब्लिक स्कूल अगसौली के संचालक, प्रबंधक और प्रधानाध्यापक के खिलाफ बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद यह स्कूल बंद कर दिया गया है। बीएसए के आदेश पर शुक्रवार को बीईओ ने अमान्य विद्यालय सुरेशचंद्र शर्मा पब्लिक स्कूल अगसौली सिकंदराराऊ का निरीक्षण किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती के आदेश पर बीईओ सिकंदराराऊ ने अमान्य विद्यालय सुरेशचंद्र शर्मा पब्लिक स्कूल अगसौली के संचालक, प्रबंधक और प्रधानाध्यापक के खिलाफ बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद यह स्कूल बंद कर दिया गया है। बीएसए के आदेश पर शुक्रवार को बीईओ ने अमान्य विद्यालय सुरेशचंद्र शर्मा पब्लिक स्कूल अगसौली सिकंदराराऊ का निरीक्षण किया।
इस दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य पूरी तरह बंद मिला। कोई भी छात्र-छात्रा उपस्थित नहीं मिला। जो स्टाफ विद्यालय परिसर में निवास करता है, केवल वही मौके पर उपस्थित था। विद्यालय संचालक द्वारा लिखित रूप में बताया गया कि विद्यालय का संचालन पूर्णतः बंद कर दिया गया है और भविष्य में नवीन मान्यता स्वीकृत होने पर ही विद्यालय का संचालन शुरू किया जाएगा। विद्यालय स्टाफ और संचालक ने यह भी लिखित में दिया कि बिना मान्यता यदि विद्यालय संचालित पाया गया तो समस्त उत्तरदायित्व विद्यालय स्टाफ और संचालक का स्वयं का होगा।