
न्यूज- कोरियन एंटोनी
हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सुबह करीब साढ़े दस बजे सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पहुंचे। छापेमारी के दौरान श्रम आयुक्त कार्यालय में सहायक श्रम आयुक्त धर्मराज सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रीना नेगी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीना भट्ट अनुपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। कार्यालय उपस्थिति पंजिका मांगे जाने पर कर्मचारियों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी ने उपस्थिति पंजिका अपने अधीन अलमारी में रखी है, जो कि अभी ऑफिस नहीं पहुंची हैं। इस पर जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन कार्यालय सहित सभी सरकारी विभागीय कार्यालयों के लिए आदेश दिए कि उपस्थिति पंजिकाएं बाहर सुरक्षित रखी जाएंगी।