
रुड़की। रविवार को लक्सर स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त रही। इनके अलावा कुछ ट्रेनों को रूट डायवर्ट करके व कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाया गया। इसके चलते लक्सर में मुसाफिरों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सहारनपुर में ओएचई व ट्रैक मरम्मत का काम होने के कारण ये ट्रेनें प्रभावित हुई। रविवार को सहारनपुर में रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम किया जाना था। इसके अलावा वहां ओएचई (ओवर हेड ईक्विपमेंट) का काम होना था। ओएचई के तहत ट्रेनों के इंजन को ऊपर से बिजली आपूर्ति देने वाली बिजली की लाइन और सिग्नल व्यवस्था की जांच कर मरम्मत की जाती है। इसके लिए विभाग ने कुछ घंटों का ब्लॉक ले रखा था। ब्लॉक होने से रविवार को लक्सर स्टेशन से होकर आगे जाने वाली अप देहरादून से सहारनपुर, डाउन सहारनपुर से देहरादून एक्सप्रेस, डाउन हावडा से अमृतसर एक्सप्रेस, डाउन चंडीगढ़ से लखनऊ एक्सप्रेस, अप हावड़ा से अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रही।
डाउन अंबाला से सहारनपुर एक्सप्रेस, डाउन अंबाला से पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस, अप दिल्ली से सहारनपुर एक्सप्रेस, डाउन सहारनपुर से दिल्ली एक्सप्रेस, अप दिल्ली से सहारनपुर एक्सप्रेस व अप दिल्ली से सहारनपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रखी गई। इनके अलावा कुछ गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया, तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट (निर्धारित स्टेशन से पहले रोककर) करके चलाया गया। ब्लॉक की वजह से कुल 28 ट्रेन प्रभावित हुई। मुसाफिरों को इससे परेशानी हुई। रामकुमार, पवन कुमार, याद हुसैन ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार के बाद उन्हें इसका पता चला। बाद में उन्हें अतिरिक्त पैसा खर्च कर दूसरे साधनों से आगे जाना पड़ा। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि रेल यात्रियों की जानमाल और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा को देखते हुए ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते कुछ ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है।