
विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर के चोयला चंद्रबनी में निर्माणाधीन पुल का विधायक सहदेव पुंडीर ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य बरसात से पहले पूरा करने और पुल किनारे जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
चोयला चंद्रबनी में बरसाती खाले पर पुल निर्माण किया जा रहा है। बरसात से यातायात संबंधी सभी निर्माण कार्यों को पूरा कराने के लिए विधायक ने बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आधे-अधूरे निर्माण बरसात के दौरान जनता के लिए मुसीबत का सबब बनेंगे।
बरसाती नालों पर पुल निर्माण पूरा नहीं होने से लोगों का आवागमन ठप हो जाएगा। कहा कि चोयला खाले पर पुल नहीं होने लोगों को खाले के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए चार किमी की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ती है। कहा कि बरसात के दौरान यातायात प्रभावित न हो इसके लिए सड़क और पुलों का निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जाना जरूरी है।
इस दौरान सुखबीर बुटोला, मंडल अध्यक्ष मदन सिंह, अजय गोयल, अनीश भटनागर, महेश घोष, अनीश ढकाल, अशोक चौहान, मनोज आदि मौजूद रहे।