
हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। आर्य नगर चैक के समीप स्थित एक बेंकट हॉल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ अखाड़े के संरक्षक बाबा हठयोगी, स्वामी परमानंद, महामंडलेश्वर स्वामी तेजेसानंद गिरी, अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने किया। बाबा हठयोगी ने कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता प्राप्त करने और आगे बढ़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। मन लगाकर और मेहनत से पढ़ाई करें और देश के विकास में योगदान दें। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि लगन और एकाग्रता से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान डा.विशाल गर्ग, एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव, आचार्य करुणेश मिश्र, डॉ.अशोक शर्मा, कुलदीप शर्मा, रोहित शर्मा, सोमपाल कश्यप, कुणाल गौतम, विष्णु गॉड, मिनी पुरी, राखी, पूजा शर्मा, अंकिता शर्मा, संजू अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सचिन तिवारी, कुलदीप शर्मा, यशपाल शर्मा, विश्वास,आशीष, संजय शर्मा, आशीष मेहता आदि मौजूद रहे।