*कोतवाली नगर*
*वैश्यावृत्ति पर रोक लगाने हेतु हरिद्वार की पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी*
*अश्लील इशारे करके वेश्यावृति को बढावा देने वाली ०२ महिलाएं गिरफ्तार*
बस स्टेशन, रेलवे गेट के आस पास कुछ बाहरी महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर देहव्यापार को बढ़ावा देने संबंधी सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनाँक 06/04/25 को रेलवे गेट न0 5 के पास से 02 महिलायें जो सार्वजनिक स्थानो पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी को मौके से गिरफ्तार कर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
*विवरण महिला*
1- महिला निवासी भीमगौडा गौसाई गली, खडखड़ी, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष 2- महिला निवासी बस अड्डे के पीछे, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल पता रोडवेज बस अड्डा, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
*पुलिस टीम कोतवाली नगर हरिद्वार*
*1-प्र0नि0 रितेश शाह*
2-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
3- म0हे0कां0 360 नापु शारदा
4-का0 1299नापु अनिल तोमर
5-का0307नापु आनन्द तोमर
6-म0हो0 गा0 प्रीति