
रुड़की। ऊर्जा निगम के चेकिंग अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। जेई सौरव सिंह भाटी, नारसन के जेई फैजान अली तथा मुंडलाना के जेई अशोक कुमार ने पुलिस को 17 लोगों के खिलाफ तहरीर दी। सभी जगहों से बिजली के केबल व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।