
रुड़की। दुर्घटना में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने रोडवेज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस रोडवेज नंबर के आधार पर चालक के बारे में पता लगाएगी।सिविल लाइंस कोतवाली को दहियाकी कोतवाली मंगलौर निवासी ओमवीर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुनीता के साथ मंगलवार को बस अड्डे उतरे थे। दोनों पैदल पंजाब नेशनल बैंक की शाखा जा रहे थे। इस बीच नीलम टॉकीज की ओर बस मुड़ी थी। जिसने पत्नी को टक्कर मार दी थी। पत्नी को दुर्घटना में गंभीर चोटें लगी थी।
प्राथमिक उपचार के लिए पत्नी को सिविल अस्पताल ले गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया था लेकिन, पत्नी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। उप निरीक्षक बारु सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर यूपी रोडवेज के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।