
देहरादून। बीते सात अप्रैल को उत्तराखंड सब एरिया की ओर से पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों के लिए आयोजित हुए रोजगार मेले में नौकरी पाने वाले छह लोगों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिए गए। सेना के देहरादून के जन संपर्क अधिकारी ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सब एरिया कमांडर मेजर जनरल संजीव खत्री ने चार पूर्व सैनिक और दो आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिए। यह नियुक्ति इंश्योरेंस कंपनी में हुई है।