
अल्मोड़ा। थाना क्षेत्र सोमेश्वर के बयाला खालसा निवासी खीम सिंह ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने और चार हजार रुपये छीनने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई एफआईआर में खीम सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह गांव में एक शादी समारोह के दौरान बयाला खालसा गांव के ही नंदन सिंह ने अपने साथियों ललित सिंह, हर्षित नेगी, अमन कैड़ा आदि के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। उसे मरणासन्न स्थिति में सड़क में छोड़ दिया। मारपीट के अलावा उसके चार हजार भी छीन लिए गए। मारपीट से उसकी पसलियां टूटने के अलावा कई जगह गंभीर चोटें लगी। जिस कारण उसको हायर सेंटर रेफर किया गया था। उसने उपचार कराने के बाद पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित व्यक्ति ने शीघ्र उसके साथ न्याय करने और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।